खबर रफ्तार, कर्णप्रयाग (चमोली) : श्रीनंदा देवी राजजात की तिथि को लेकर बनी दुविधा दूर हो गई। श्रीनंदा देवी राजजात हर बारह साल बाद आयोजित करने की परंपरा है। इसकी तैयारियां भी दो वर्षों से की जा रही थी।
श्रीनंदा देवी राजजात कि तिथि को लेकर बना संशय आखिरकार खत्म हुआ। नंदा देवी राजजात 2027 में होगी। नंदा देवी मंदिर नौटी में राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने इसकी घोषणा की। 2027 की बसंत पंचमी को दिनपट्टा जारी होगा। एक साल में सरकार से व्यवस्था बनाने की मांग की गई। इस दौरान चमोली के डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।
बृहस्पतिवार शाम को कासुंवा से राजकुंवर मनौती की छंतोली लेकर नौटी पहुंचे। आज वसंत पंचमी के दिन सुबह से ही मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो किए गए। दोपहर बाद मंदिर परिसर में राजकुंवर श्रीनंदा राजजात की तिथि की घोषणा की। नंदा देवी मंदिर नौटी में राजकुंवर डॉ राकेश कुंवर ने 2027 में नंदा राजजात किए जाने की घोषणा की। इसके बाद छंतोली शैलेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई।

+ There are no comments
Add yours