खबर रफ्तार, रामनगर: उत्तराखंड में रामनगर के किशनपुर छोई क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ पूर्व प्रधान भगवती जोशी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हेम जोशी के आवासीय परिसर में घुस आया। तेंदुए ने घर के आंगन में पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे उठा ले गया।
पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना कल देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। अचानक कुत्ते की किसी के दबोचने की आवाज सुनाई दी लेकिन इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, तेंदुआ कुत्ते को उठाकर जंगल की ओर भाग गया।
विभाग द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाने और आवश्यकतानुसार पिंजरा लगाने की बात भी कही गई है। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना देने और अफवाहों से बचने की अपील की है। फिलहाल किशनपुर छोई सहित आसपास के गांवों में डर का माहौल है और लोग रात में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours