वीडियो विवाद में बड़ा एक्शन, DGP रामचंद्र राव सस्पेंड

खबर रफ्तार, बंगलूरू : कर्नाटक में अश्लील वीडियो का विवाद सामने आया है। मामला तूल पकड़ने के बाद राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी है। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया गया है।

कर्नाटक पुलिस के शीर्ष अधिकारी रामचंद्र राव पर गाज गिरी है। अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश पर रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कर्नाटक पुलिस की नागरिक अधिकार प्रवर्तन शाखा के अफसर हैं राव
राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार ने निलंबन की जो कार्रवाई की है, इसके संबंध में जारी सरकारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. के रामचंद्र राव, कर्नाटक पुलिस की नागरिक अधिकार प्रवर्तन शाखा के महानिदेशक का पदभार संभाल रहे थे। राज्य सरकार के इस शीर्ष पुलिस अधिकारी के निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेलगावी में पत्रकारों से कहा;

  • वायरल वीडियो में तीन क्लिप जोड़े जाने की जानकारी मिली है।
  • पुलिस अधिकारी कितना भी वरिष्ठ हो- दुर्व्यवहार के दोषी पाए जाने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।

विवादों में घिरे डीजीपी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
निलंबित किए जाने के बाद पुलिस महानिदेशक राव ने कहा, वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसका मकसद प्रतिष्ठा धूमिल करना है। उन्होंने कहा, कुछ लोग छवि खराब करने के साथ-साथ पेशेवर रूप से भी नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं।

विवाद तूल पकड़ने पर भाजपा क्यों हुई आक्रामक?
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य की विपक्षी राजनीतिक पार्टी- भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश कुमार ने कहा, सरकार राव जैसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण कर रही है। भाजपा नेता सुरेश कुमार ने कहा, राव के आचरण से पूरा पुलिस महकमा कलंकित हुआ है। आम लोग पुलिस को शक की निगाह से देखेंगे। सोने की तस्करी का मामला सामने आने के बाद सरकार ने उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया था। इस मुद्दे की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
‘खाकी वर्दी पहने अफसर का महिलाओं से ऐसा बर्ताव अक्षम्य’
राज्य विधानसभा में एक अन्य विपक्षी पार्टी- जनता दल सेकुलर (JDS) ने भी इस मामले में आक्रामक रूख अपनाया है। पार्टी ने कहा- खाकी वर्दी की गरिमा को भुलाकर राव ने अपने दफ्तर में महिलाओं के साथ जैसा कृत्य किया है वह अक्षम्य अपराध है। पुलिस विभाग का सिर शर्म से झुक गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours