चिंताजनक हुई दून की आबोहवा, AQI 172 के पार; 21–24 तक बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर रफ्तार, देहरादून : बारिश का न होना चिंताजनक है। फसलों के साथ ही आबोहवा पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। देहरादून का एक्यूआई 172 पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में दो दिन बाद मौसम बिगड़ने के आसार हैं। आज 19 व 20 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 24 जनवरी तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

21 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। ऐसा ही हाल 24 जनवरी तक रहने के आसार हैं।
बारिश न होने का असर: देहरादून का 172 पहुंचा दून का एक्यूआई
बारिश न होने का असर देहरादून की आबोहवा पर भी दिख रहा है। दिसंबर महीने में कई बार एक्यूआई बढ़ने के बाद जनवरी में स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन एक बार फिर एक्यूआई बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दून का एक्यूआई 172 पहुंच गया।
प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना जा रहा है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वेबसाइट में 16 जनवरी के आंकड़े अपडेट किए हैं। इस दिन दून का एक्यूआई 207 तक पहुंच गया था। इसमें पीएम 2.5 का स्तर 92 और पीएम 10 का स्तर 110 था, जो चिंताजनक श्रेणी में आता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours