देश की राजधानी में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना , शराब के नशे में चूर पांच युवको ने कार से 10 किलोमीटर घसीट कर युवती की ले ली जान, पढ़ें पूरी घटना

खबरे शेयर करे -
ख़बर रफ़्तार ,दिल्ली : जिस समय देश की राजधानी नए साल के जश्न में डूबी थी। उसी दौरान दिल्ली के सड़कों पर एक बेटी के साथ बेरहमी की जा रही थी। शराब के नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी, इसके बाद युवती को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। युवती कार में फंसकर घिसटती रही। युवती की हालत यह हो गई कि उसकी सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई।
उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए। बाहरी दिल्ली इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना से सब सहम गए। दिल्ली को दहला देने वाली यह घटना उस समय सामने आई है जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस यहां तक दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा सड़कों पर थे। यह देश की सबसे बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना बताई जा रही है।
मृतक का फाइल फोटो

सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बरामद की कार
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवकों का कहना है कि वह शराब के नशे में थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे। इस कारण उन्हें कार में युवती के फंसे होने की जानकारी नहीं थी।

जानकारी मिली है कि युवती शादी और अन्य कार्यक्रमों में फूल फेंकने का काम करती थी। देर रात में वह एक कार्यक्रम के बाद स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर जा रही थी।

हरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 3.24 बजे रोहिणी जिले के कंझावला थाने को राहगीर ने सूचना दी कि एक ग्रे कलर की बलेनो कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है। उसमें एक शव लटक रहा है। पुलिस ने सूचना देने वाले से संपर्क किया। जिसने कार का नंबर भी बताया।

तुरंत पिकेट पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया। इसी बीच 4.11 बजे कंझावला पुलिस को एक और सूचना मिली, कंझावला में सड़क पर एक युवती का शव नग्न अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही रोहिणी जिला क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। 

इसी कार से युवती को घसीटा, कंझावल थाना क्षेत्र का मामला
 पुलिस ने घटना के दौरान कार में सवार एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार सुल्तानपुरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। रात 3.53 बजे गश्त के दौरान सुल्तानपुरी थाना प्रभारी ने इलाके में एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त हालत में देखा था। जिसे उसने थाने भिजवा दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours