ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। हादसे में भाजपा नेता की मौके पर मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि भाजपा नेता अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर जा रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना जनपद के धनौरी कलियर मार्ग पर हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकराई है। इसके बाद कार सड़क से नीचे जा गिरी। घटना के दौरान कार में सवार भाजपा नेता अमित सैनी की मौत हुई है। घटना गुरुवार रात की बताई गई है। बताया गया कि भाजपा नेता किसी कार्य से रुड़की गए थे। रुड़की से धनौरी वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हुई है। जिस कारण उनकी जान चली गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours