ख़बर रफ़्तार, देहरादून : उत्तराखंड में ऋषिकेश के डोईवाला क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सवारियों से भरी एक उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गई। बस हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज के लोहाघाट डिपो की बस डोईवाला के लालतप्पड़ स्थित साईं मंदिर के सामने पहुंची ही थी कि चलती बस में आग लग गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सकिर्ट बताया जा रहा है। बस में चालक सहित कुल 15 यात्री मौजूद थे, जिनमें से अधिकांश नींद में थे। अचानक आग और धुआं उठता देख बस में हड़कंप मच गया और यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पास स्थित लालतप्पड़ पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, नजदीक स्थित डोईवाला फायर स्टेशन से दमकल विभाग की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग और पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। बस चालक सहित सभी सवारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

+ There are no comments
Add yours