ख़बर रफ़्तार, फरीदाबाद : फरीदाबाद के कोतवाली थाना इलाके में एक 28 वर्षीय युवती के साथ हुई भयावह घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मां से नाराज होकर घर से निकली महिला को कार सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां से नाराज होकर घर से निकली एक 28 वर्षीय युवती को लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि दो घंटे से अधिक समय तक आरोपियों ने युवती को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। दुष्कर्म के बाद देर रात लगभग 3 बजे महिला को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर आरोपी कार भगा ले गए। युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर सैल की मदद से तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों को देर रात हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईको गाड़ी बरामद कर ली गई है। टीआईपी प्रक्रिया के चलते अभी आरोपियों के नाम व फोटो उजागर नहीं किए जा सकते। आरोपियों को कुछ देर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। पीड़िता के बयान लेने के भी टीम प्रयास कर रही है।

+ There are no comments
Add yours