ख़बर रफ़्तार, देहरादून : 2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को लेवल-15 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है।
उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस अफसरों को नए साल पर तरक्की का तोहफा मिल गया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने आईएएस अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए तो गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के आदेश जारी किए। आठ अपर सचिव अब सचिव बन गए हैं।
2010 बैच के आईएएस अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, सोनिका, रंजना राजगुरु, ईवा आशीष श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय और राजेंद्र कुमार को बतौर सचिव पदोन्नति का आदेश सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने जारी कर दिया। इनमें ईवा को प्रतिनियुक्ति पर होने के नाते परफॉर्मा प्रोन्नति मिली है। 2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को लेवल-15 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। 2013 बैच के आईएएस मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी, डॉ. आनंद श्रीवास्तव को चयन वेतनमान लेवल-13 में प्रोन्नति दी गई है।
