आतंक पर बड़ा प्रहार: कश्मीर में CIK की तड़के छापेमारी, कई ठिकानों पर कार्रवाई

ख़बर रफ़्तार, जम्मू : जम्मू और कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर की टीम ने कश्मीर घाटी में कई जगहों पर सुबह-सुबह छापे मारे। घाटी के सात जिलों में इस समय छापेमारी चल रही है।

काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को आतंकी गतिविधियों से जुड़ी चल रही जांच के तहत कश्मीर घाटी में कई जगहों पर सुबह-सुबह छापे मारे।  यह कार्रवाई घाटी के सात जिलों में फैले 12 ठिकानों पर की गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीआईके पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 03/2023 के सिलसिले में सर्च वारंट मिलने के बाद बाद यह छापेमारी अभियान चलाया गया। यह मामला आईपीसी की धारा 153-A और 505 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 13 और 18 के तहत दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह जांच आतंकी अपराधों से जुड़ी है, जिसमें आतंकवाद का ऑनलाइन महिमामंडन और लोगों को कट्टरपंथी बनाकर आतंकी संगठनों में भर्ती करने की कोशिशें शामिल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours