ख़बर रफ़्तार, सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भाजपा पार्षद नईम खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नईम को परिजन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नईम की अचानक मौत से हड़कंप का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, मामला गोपालगंज थाने के लाजपतपुरा वार्ड का है। लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद नईम खान की अचानक मौत से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। दरअसल, आज सुबह पार्षद नईम खान अपने घर में अचेत अवस्था में मिले। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि हाल ही में नईम खान ने 67 साल की उम्र में 25 साल की युवती से शादी की थी। बताया जा रहा है कि शादी से पहले युवती ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आ गए थे। आरोप है कि केस से बचने के लिए नईम खान ने युवती से शादी कर ली थी। वहीं आज उनकी मौत से सब हैरान है और सवाल उठ रहे हैं कि अचानक क्या हो गया।

+ There are no comments
Add yours