Haryana: भतीजी के लिए भतीजे को बनाया बंधक, चाचा की शर्मनाक करतूत

ख़बर रफ़्तार, रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार व हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। अपनी 13 साल की सगी भतीजी पर गंदी नजर रखने वाला चाचा इतना पागल हो गया कि उसने भतीजी को हासिल करने के लिए महज 5 साल के मासूम भतीजे का ही अपहरण कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी चाचा ने बच्चे को छोड़ने की शर्त में 13 साल की लड़की को मांगा और धमकी दी कि अगर लड़की नहीं दी गई तो वह मासूम की हत्या कर देगा।

बच्चा सकुशल बरामद

जानकारी के मुताबिक आरोपी की गंदी नजर एक साल पहले भी सामने आई थी। तब वह 13 साल की भतीजी को ही लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने किसी कारणवश उस समय पुलिस में शिकायत नहीं की थी। एक सप्ताह पहले परिजन लड़की को वापस घर ले आए थे। इसी बीच आरोपी ने फिर से लड़की को पाने के लिए खतरनाक योजना बनाई और छोटे भतीजे को स्कूल से अगवा कर लिया। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर बावल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

वहीं बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि दोनों ही रेवाड़ी से सटे राजस्थान के रहने वाले हैं, और दोनों ईंट भट्टे पर काम करते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours