ख़बर रफ़्तार, टिहरी गढ़वाल : अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अधिकांश टीमें, कोच और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि बृहस्पतिवार देर शाम तक कोटीकॉलोनी पहुंच चुके हैं।
टिहरी झील में आज शुक्रवार से तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहसिक जल क्रीड़ा मुकाबले होंगे। झील में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो रही है जिसमें इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप व चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी। कयाकिंग एवं केनोइंग की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अधिकांश टीमें, कोच और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि बृहस्पतिवार देर शाम तक कोटीकॉलोनी पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों के पहुंचने के साथ ही झील क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है।पिछले कुछ वर्षों से टीएचडीसी की पहल पर टिहरी झील में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours