Uttarakhand: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 1600 से अधिक पदों पर भर्ती शुरू

ख़बर रफ़्तार, जॉब्स डेस्क: उत्तराखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही खत्म होने वाली है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से जल्दी ऑफलाइन फॉर्म जमा कर दें। यह वैकेंसी अल्मोड़ा, देहरादून और अन्य जिलों के लिए है।

उत्तराखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर (PRT) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत 1600 से अधिक पदों को भरा जाएगा। इनमें कुछ जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।

यह वैकेंसी अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल सहित अन्य जिलों में है। प्रत्येक जिले की अंतिम तारीख अलग-अलग है, जो 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच है। आवेदन करने से पहले अपने जिले की लास्ट डेट जरूर चेक करें और फिर आवेदन करें। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और पौड़ी में रिक्तियों की संख्या

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदों की कुल संख्या 158 है, जिसमें 90 पद सामान्य रिक्तियों के और 68 पद बैकलॉग के हैं।

वहीं, जनपद अल्मोड़ा में भी सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 158 हैं, जिनमें सामान्य रिक्तियां 90 और बैकलॉग के पद 68 हैं।

उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 236 हैं। इसमें सामान्य रिक्तियां 201 पद हैं, जिनमें एससी – 39, ओबीसी – 28, EWS – 20, एसटी – 8 और अनारक्षित – 106 पद शामिल हैं, जिनमें से 8 पद दिव्यांगजन के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं। इसके अलावा बैकलॉग में 35 पद हैं, जिनमें एससी – 29 और एसटी – 6 शामिल हैं।

 चमोली में पदों की संख्या

पदनाम SC OBC EWS ST UR दिव्यांगजन (PH) कुल रिक्तियां
सहायक अध्यापक (प्राथमिक) सामान्य 29 19 12 4 77 2 141
सहायक अध्यापक (प्राथमिक) बैकलॉग 0 5 4 12 21

शैक्षणिक योग्यता

प्राइमरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए। साथ ही, आवेदन की आखिरी तारीख तक संबंधित मार्कशीट या डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, उसके बाद मिलने वाले कोई भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.), चार वर्षीय B.Ed. प्रशिक्षण, या शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.Ed.) किया हो।

अनुभव और अन्य योग्यता
जो उम्मीदवार वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं और उनके अनुभव के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, उनके पास दो वर्षीय BTC प्रशिक्षण और अध्यापक पात्रता परीक्षा-I (TET-I) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भर्ती से जुड़ी अन्य विस्तृत योग्यता और शर्तें आप आधिकारिक विज्ञापन में देख सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित प्राइमरी टीचर्स को ग्रेड III, लेवल-06 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours