उत्तराखंड में घुसपैठियों पर सख़्त कार्रवाई, अभियान जारी: CM धामी

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड में भी घुसपैठियों की बड़ी संख्या मौजूद है और उनकी सरकार घुसपैठियों की पहचान के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। सीएम धामी ने यह बात गुरुवार को अपने नैनीताल दौरे में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम को यकायक दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि कल देर शाम को उन्होंने मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आज सुबह सुबह मुख्यमंत्री शहर की सैर पर निकले और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव को अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि जहां-जहां भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष दल लंबे समय से तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करते आए हैं और चुनाव के लिए झूठी कहानी गढ़ रहे हैं। जनता विपक्षी दलों की इस राजनीति को समझ चुकी है और विकास के मॉडल पर अपनी मुहर लगा रही है।

सीएम धामी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी घुसपैठियों की बड़ी संख्या मौजूद है और यहां की डेमोग्राफी के लिए खतरा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही अन्य दस्तावेज भी बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की पहचान के लिए उनकी सरकार बड़े स्तर पर अभियान चला रही है।

पिछले दस साल के रिकार्ड को खंगाला जा रहा है और जांच कर इनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंंने कहा कि प्रदेश सरकार गंभीर है और यही कारण है कि अभी तक 10 हजार एकड़ भूमि भी अतिक्रमणकारियों से खाली करवाई जा चुकी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours