Uttarakhand: रामनगर बाजार पर छापे की कार्रवाई — प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप

ख़बर रफ़्तार, रामनगर: उत्तराखंड में रामनगर के मुर्गा माकेर्ट में फैली गंदगी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सोमवार को बड़ा अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने अचानक छापा मारकर मौके का निरीक्षण किया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद एसडीएम ने तुरंत नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंह को मौके पर बुलाया और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बाजार में गंदगी, अव्यवस्थित काटने की व्यवस्था और खुले में पड़ा कचरा देखकर एसडीएम ने दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका टीम ने मौके पर कई दुकानदारों का चालान कर करीब 5000 रुपये का जुर्माना वसूला, इसके साथ ही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखी गई लोहे और प्लास्टिक की क्रेटें भी जब्त की गईं। पालिका कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र में कीटनाशक दवा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम किया जा सके।

कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि नगर के कई इलाकों में अवैध रूप से मुर्गे की दुकानें संचालित हो रही हैं। जहां स्वच्छता और मानकों का बिल्कुल पालन नहीं किया जाता,इस पर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी अवैध दुकान को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध मुर्गा दुकानें चल रही होंगी, वहां निरीक्षण कर दुकानें सील करने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की अचानक हुई इस कारर्वाई से मुर्गा माकेर्ट और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours