ख़बर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सुर्खियों में आ गई हैं। फिल्म का एक सीन शूट करते वक्त उन्हें चोट लग गई है। अब इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ की कामयाबी के बाद फिल्म ‘ईथा’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यह फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है।
एक पैर पर वजन डालने से हुआ हादसा
दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर लावणी संगीत पर डांस करने वाली थीं। उन्होंने भारी साड़ी और गहने पहने थे। विठाबाई का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। डांस के स्टेप करते हुए उन्होंने अपना वजन एक पैर पर डाल दिया, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया और उन्हें चोट लग गई।
दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर लावणी संगीत पर डांस करने वाली थीं। उन्होंने भारी साड़ी और गहने पहने थे। विठाबाई का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। डांस के स्टेप करते हुए उन्होंने अपना वजन एक पैर पर डाल दिया, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया और उन्हें चोट लग गई।

+ There are no comments
Add yours