ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 24 नवंबर को स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। साथ ही सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। बता दें कि गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।
सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस 24 नवंबर 2025 को है। इसके चलते उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं, 23 नवंबर को रविवार के चलते पूरे देश में स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे में छात्रों को एक साथ दो छुट्टियों का लाभ मिलेगा।

+ There are no comments
Add yours