ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: हरिद्वार स्टेशन परिसर में एक माह में पांच से छह लावारिस शव मिल रहे थे। प्लेटफार्मों पर भी भिखारियों ने डेरा जमाए हुए थे। पुलिस जीआरपी की ओर से इसे लेकर विशेष अभियान चलाया गया।
रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भिखारियों की संख्या को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की ओर से चलाए गए विशेष अभियान का सकारात्मक असर दिखने लगा है। अब प्लेटफार्मों पर भिखारियों का जमावड़ा नहीं लग रहा है। इसके साथ ही हर महीने मिलने वाले पांच से छह अज्ञात शवों की संख्या में भी कमी आई है जिससे रेलवे और जीआरपी दोनों को होने वाली परेशानी कम हुई है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 44 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है और रोजाना 18 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है। यात्री बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां गंगा घाटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी भिखारियों की अच्छी-खासी संख्या रहती थी। स्थिति यह थी कि प्लेटफार्म नंबर एक पर फुटओवर ब्रिज के नीचे, तीन, चार नंबर तथा मेला प्लेटफार्म पर भिखारियों के ठिकाने बने रहते थे जिससे अत्यधिक भीड़ और गंदगी फैली रहती थी।

+ There are no comments
Add yours