ख़बर रफ़्तार, देहरादून: भूंकप से बचाव के लिए कल प्रदेश भर में मॉक ड्रिल की जाएगी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में इसकी तैयारी पर चर्चा हुई।
भूंकप से बचाव के लिए कल 15 नवंबर को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल होगी। इसकी तैयारी के लिए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉ. डीके असवाल ने कहा, मॉक ड्रिल के लिए डिजिटल ट्विन तकनीक का प्रयोग किया जाए। मॉक ड्रिल अपनी क्षमताओं, तैयारियों, संसाधनों के प्रबंधन एवं उनकी कार्यक्षमता को पहचानने का एक अवसर है।

+ There are no comments
Add yours