ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: आपदा के कारण पिछले कुछ माह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित था, लेकिन अब नवंबर से जम्मू रूट की चार ट्रेनें निर्धारित शेड्यूल पर चलेंगी।
जम्मू मंडल में प्राकृतिक आपदा के कारण दो माह से प्रभावित चार ट्रेनों को अब निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित किया जाएगा। नवंबर माह से चारों ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। बीते अगस्त माह में जम्मू मंडल में भारी बारिश, जलभराव और भूस्खलन से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
इस दौरान जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच संचालित ट्रेनों को भी निरस्त और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य होने लगा है। आपदा के कारण सहारनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट ओरिजनेट की जा रही मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली 15655 – 56 कामाख्या – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – कामाख्या एक्सप्रेस और निरस्त की गई। 14609 – 10 योगनगरी ऋषिकेश – श्री माता वैष्णो देवी कटरा – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी नवंबर माह में सामान्य हो जाएगा।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours