
ख़बर रफ़्तार, अंबाला (हरियाणा): पीड़ित विक्टर ने बताया कि 28 सितंबर को रूस से रवाना होने के बाद 29 को वह भारत पहुंच गए थे। देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा पर था। 23 अक्तूबर को वह सुबह सर्विस रोड पर मोहड़ा गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसके पास आकर रूके।

रूस से आकर भारत में देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा कर रहे विक्टर से तीन बदमाश बैग झपटकर भाग गए। बदमाशों ने रूस के ओब्लास्ट स्थित ओकुलोवो गांव निवासी विक्टर को अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा गांव के पास सर्विस लेन पर रोक लिया था। रात 8 बजकर 40 मिनट पर बाइक सवा तीन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ाव थाना पुलिस ने रूस निवासी विक्टर की तहरीर पर अज्ञात पर बीएनएस में झपटमारी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

+ There are no comments
Add yours