Bangladesh: ढाका International Airport पर लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रोकी |

ख़बर रफ़्तार, ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर के 2:15 बजे लगी थी, जिसके बाद मौके पर दमकल और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है।

हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। यह घटना लगभग दोपहर 2:15 बजे कार्गो टर्मिनल में हुई।

मामले में बिमान बांग्लादेश एयरलाइन्स के प्रवक्ता कौसर महमूद ने बताया कि आग लगते ही हवाई अड्डे की दमकल टीम, वायुसेना की फायर यूनिट और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मिलकर आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और सभी उड़ानों का संचालन रोका गया है। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

More From Author

+ There are no comments

Add yours