MP: संदिग्ध हालात में युवती की मौत, रेलिंग से लटकी मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

ख़बर रफ़्तार, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, यहां माधव प्लाजा की तीसरी मंजिल की रेलिंग पर एक युवती का शव रस्सी से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुचीं और शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को अभी सुसाइड मान रही हैं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

दरअसल ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र माधव प्लाजा की तीसरी मंजिल की रेलिंग पर एक युवती का शव आज सुबह रस्सी पर लटका हुआ मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को अपनी निगरानी लेकर FSL टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद शव की तलाशी लेकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा है। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी युवती को प्लाजा अंदर जाते हुए नहीं देखा है।

मृतक युवती की पहचान गीता तोमर निवासी सिकंदर कंपू के रूप में हुई हैं। जानकारी मिली हैं कि मृतक युवती गीता मानसिक रूप से परेशान थी जिसका 2 साल से इलाज चल रहा था। कल रात वह अपने घर से निकली थी आज शव यहां मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को अभी सुसाइड सुसाइड मान रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत की सही वजह सामने आ पाएंगी। यदि पोस्टमार्टम में कुछ और तत्व सामने आते है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours