तीन साल की बच्ची पर ‘शैतान’ की नजर, मां की सूझबूझ और भीड़ की बहादुरी ने बचाई जान

खबर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी का इरादा सही नहीं था। अगर समय रहते उसे नहीं पकड़ा जाता तो वह बच्ची के साथ गलत हरकत कर सकता था। साथ ही उसके बच्ची को तस्कर गिरोह के सौंपने को भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को तीन साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर पार्क में ले जाने का प्रयास कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान संजय (30) निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में गांव साकीपुर में किराये के घर में रहता है। आरोपी पेंट का काम करता है।

मैनपुरी निवासी एक दंपती दिवाली से पहले हर बार रंगोली आदि बेचने के लिए ग्रेटर नोएडा आते हैं। इस बार बार परिवार एच्छर मार्केट के पास रंगोली बेचने लिए आया है। उनके साथ एक तीन साल की बच्ची भी है। परिवार पास के एक पार्क में झुग्गी आदि बनाकर रहता है। रविवार सुबह करीब 11 बजे महिला रंगोली बेचने के लिए मार्केट में जा रही थी। उसके साथ बच्ची भी थी। वह पीछे-पीछे पैदल ही चल रही थी।

इसी दौरान आरोपी बच्ची को खाना खिलाने के बहाने हाथ पकड़कर अपने साथ साथ ले जाने लगा। आगे चल रही मां को जब बच्ची के गायब होने का अहसास हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान पास में केले की ठेली लगाए एक व्यक्ति ने कहा कि उसने एक युवक को बच्ची को ले जाते हुए देखा है। बच्ची आरोपी के पीछे चिल्लाते हुए भागी और कुछ ही दूरी पर उसे स्थानीय निवासियों की मदद से पकड़ लिया। लोग ने जब उसे बच्ची को ले जाने का कारण पूछा तो वह सही-सही जवाब नहीं दे पाया। गुस्सा लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी का इरादा सही नहीं था। अगर समय रहते उसे नहीं पकड़ा जाता तो वह बच्ची के साथ गलत हरकत कर सकता था। साथ ही उसके बच्ची को तस्कर गिरोह के सौंपने को भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने बच्ची को खाने की चीज दिलाने का झांसा देकर अपने साथ पार्क की ओर ले जाने की कोशिश की। उसी दौरान बच्ची की मां और आस-पास मौजूद लोगों ने संदेह होने पर उसे रोक लिया और पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्ची की मां पास में रहती हैं। बच्ची के परिजनों ने किसी आपत्तिजनक घटना के घटित होने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले साल शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours