राजस्थान का युवक रूस में फंसा, नौकरी की तलाश में पहुँचा – मिली जबरन सैनिक ड्यूटी

खबर रफ़्तार, राजस्थान: राजस्थान से रूस गए युवकों को जबरन सेना में भर्ती किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा घटना जयपुर की है, जहां एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि उसे रूस में नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था, लेकिन पहुंचते ही एजेंटों ने सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए और जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया।

मुझे बचा लो, मैं फंस गया हूं

युवक ने अपने परिवार को भेजे ऑडियो संदेश में बताया कि अब उसे बॉर्डर पर भेजा जा रहा है और वह वहां से निकल नहीं पा रहा। उसकी आवाज़ में डर और घबराहट साफ झलकती है। उसने कहा मुझे किसी तरह यहां से निकालो, मैं बुरी तरह फंस चुका हूं।

हरियाणा का युवक भी फंसा

जयपुर के इस युवक के साथ हरियाणा का एक और युवक भी उसी ग्रुप में है, जिसे इसी तरह धोखे से भर्ती किया गया। दोनों परिवारों ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

बीकानेर से भी आए थे ऐसे मामले

इससे पहले बीकानेर के कुछ युवकों ने वीडियो कॉल पर बताया था कि उन्हें बंकरों में रखा गया है, खाना बहुत कम मिलता है और लगातार गोलाबारी और ड्रोन हमलों का खतरा बना रहता है। उनके पास अब केवल एक बैज नंबर है, जबकि पासपोर्ट और बाकी दस्तावेज एजेंटों ने रख लिए हैं।

ऐसे कई मामले राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से सामने आ रहे हैं। परिवारों का कहना है कि एजेंट नौकरी या पढ़ाई के नाम पर युवाओं को रूस भेजते हैं और वहां उन्हें सीधे युद्ध क्षेत्र में झोंक दिया जाता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours