खबर रफ़्तार, झांसी: करवा चौथ के अवसर पर इस बार झांसी की सुहागिनों ने व्रत को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए अनोखे अंदाज़ में मनाया। ओम शांति नगर कॉलोनी में एकत्र हुई महिलाओं ने जहां पारंपरिक तरीके से मेहंदी और सोलह श्रृंगार किया, वहीं उन्होंने अपने हाथों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखवाकर एक विशेष संदेश दिया।
स्त्री के सुहाग, त्याग और शक्ति का प्रतीक
महिलाओं ने कहा कि यह संदेश उन शहीदों की पत्नियों के सम्मान में है, जिनका सिंदूर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में उजड़ गया। उनके अनुसार करवा चौथ केवल पति की लंबी उम्र का व्रत नहीं, बल्कि स्त्री के सुहाग, त्याग और शक्ति का प्रतीक है। इस पहल ने पूरे क्षेत्र में भावनात्मक और देशभक्ति का माहौल बना दिया।
सौंदर्य और श्रद्धा का संगम
बता दें कि करवा चौथ सिर्फ व्रत का नहीं, बल्कि सौंदर्य और प्रेम का पर्व माना जाता है। पहले से ही महिलाओं ने ब्यूटी पार्लरों में बुकिंग कराई थी। गुरुवार से ही पार्लरों में सजने-संवरने का दौर शुरू हो गया था, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगा। लाल साड़ी, सिंदूर, बिंदी और चूड़ियों से सजी महिलाएं पूजा की थाल लेकर बैठेंगी, तो पूरा वातावरण सौंदर्य और श्रद्धा के संगम में डूब जाएगा।

+ There are no comments
Add yours