
खबर रफ़्तार, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Agra Today News: आगरा के रुनकता में शनिवार रात 12 बजे तेज रफ्तार कैंटर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कैंटर के केबिन का कुछ हिस्सा हाईवे पर गिर गया। इससे केबिन में बैठी महिला, एक पुरुष, चालक और पिछले हिस्से में सवार एक किशोर की मौके पर ही माैत हो गई। केबिन से बाहर गिरने की वजह से एक युवक बच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे भरतपुर के अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक हादसे का कारण चालक का शराब पीकर वाहन चलाना बताया जा रहा है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।
चालक और किशोर की नहीं हो सकी शिनाख्त
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि महिला व पुरुष मथुरा जा रहे थे। वहीं चालक और एक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, घायल युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम जा रहा था। ग्वालियर से परीक्षा देकर लौट रहा था। उसके परिजन आ गए। उन्हें भरतपुर के अस्पताल में ले गए हैं। वहीं मृतकों में शामिल एक किशोर कैंटर के पिछले हिस्से में सवार थे। टक्कर से उसके सिर में बल्लियां लगने से मृत्यु हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रात दो बजे पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया। वहीं कैंटर को चौकी पर खड़ा कर दिया गया।
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि महिला व पुरुष मथुरा जा रहे थे। वहीं चालक और एक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है। उधर, घायल युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम जा रहा था। ग्वालियर से परीक्षा देकर लौट रहा था। उसके परिजन आ गए। उन्हें भरतपुर के अस्पताल में ले गए हैं। वहीं मृतकों में शामिल एक किशोर कैंटर के पिछले हिस्से में सवार थे। टक्कर से उसके सिर में बल्लियां लगने से मृत्यु हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रात दो बजे पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया। वहीं कैंटर को चौकी पर खड़ा कर दिया गया।

+ There are no comments
Add yours