खबर रफ़्तार, आगरा: आधार कार्ड को अपडेट करना एक अक्तूबर से महंगा हो जाएगा। बाल आधार 7 से 14 साल के बीच में बायोमैट्रिक कराने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये लिए जाएंगे।
भारतीय विशिष्ट पहचान संख्या आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अब आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आधार से संबंधित कार्यों के दाम में 1 अक्तूबर से बढ़ोतरी की जा रही है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मीडिया पर्सन अकरम ने बताया कि बाल आधार 7 से 14 साल के बीच में बायोमैट्रिक कराने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये लिए जाएंगे। 5 से 7 और 15 से 17 साल के बीच कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नाम, पता, पिता का नाम, जन्मतिथि जेंडर अपडेट कराने की फीस 50 रुपये को बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। केवाइसी कराने की फीस 50 से 75 रुपये की गई है। बायोमैट्रिक डेमोग्राफिक की फीस 100 से बढ़ाकर 125 रुपये की गई है।
+ There are no comments
Add yours