खबर रफ़्तार, लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी जिले के ग्रंट नंबर-12 गांव में शारदा नदी ने ऐसी तबाही मचाही, जिससे 70 से अधिक परिवार बेघर हो गए है। इनके घर नदी में समा गए हैं। अब नदी की धारा बीच गांव में बह रही है।
लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा। कटान से ग्रंट नंबर-12 गांव के 70 से अधिक मकान नदी में समा चुके हैं। सोमवार को गांव के बीचों-बीच बनी इंटरलॉक सड़क भी नदी में समा गई। सड़क के दोनों ओर पक्के मकान थे। एक तरफ का पूरा हिस्सा पहले ही नदी में बह चुका है। अब दूसरी ओर भी खतरा मंडरा रहा है। नदी में लटकी सड़क को देखकर ग्रामीण सहमे हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours