UP: ‘साथ जिए, साथ मरेंगे’, प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी की आत्महत्या की कोशिश

खबर रफ़्तार, अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर में घरवालों की सख्ती से परेशान प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसमें प्रेमिका की मौत हो गई। जबकि युवक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला…

यूपी के अंबेडकरनगर में परिजनों की सख्ती के बाद प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों से बात करके जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे। लेकिन, घरवालों को यह मंजूर नहीं था।

घटना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि प्रेमी नदीम (22) और प्रेमिका शाइमा खातून (19) दोनों स्वजातीय थे। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध थे। उनके घरवालों को यह बात पता चल चुकी थी। इसको लेकर कई बार दोनों परिवारों में टकराव हो चुका है। घरवालों ने दोनों को एक-दूसरे से मिलने से मना कर दिया था।

घरवालों द्वारा लगाई पांबदी से नाराज होकर रविवार की रात शाइमा खातून ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर आजमगढ़, अस्पताल के लिए निकल गए। रास्ते में नरियांव बावली चौक के पास युवती ने दम तोड़ दिया। इसके बाद घरवाले गुपचुप तरीके से उसे दफनाने की तैयारी करने लगे।

इसकी जानकारी नदीम को मिली तो सोमवार की सुबह उसने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर घरवाले आनन-फानन उसे लेकर बसखारी के एक अस्पताल पहुंचे। वहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप यादव ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया कि तहरीर मिलने पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours