खबर रफ़्तार, आगरा: आगरा के केदार नगर में धर्मांतरण आरोपी राजकुमार लालवानी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वेलफेयर सोसाइटी ने उसके परिवार का बहिष्कार कर दोबारा ऐसी गतिविधि न होने देने का संकल्प लिया।
आगरा में धर्मांतरण के मामले में जेल भेजे गए आरोपी राजकुमार लालवानी के बारे में पता चलने पर केदार नगर के लोगों में आक्रोश है। वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने बुधवार को बैठक कर उसके परिवार के बहिष्कार का निर्णय लिया। कहा कि अगर राजकुमार का परिवार इस तरह की गतिविधि करेगा तो उन्हें नहीं रहने दिया जाएगा। उनकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours