खबर रफ़्तार, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : पड़ोसियों ने आग की सूचना दुकानदार जनार्दन को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।
झांसा रोड पर बुधवार अल सुबह चार बजे के करीब श्री कृष्णा फर्नीचर वर्कशॉप और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वर्कशॉप व गोदाम में रखी लकड़ी, मशीनें और तैयार फर्नीचर को जलाकर राख कर दिया। हादसे में गोदाम में बंधी एक गाय की जलने से मौत हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल भी आग की भेंट चढ़ गई।
+ There are no comments
Add yours