खबर रफ़्तार, बिजनौर: गंगा की धारा बालावाली रेलवे स्टेशन के नजदीक तक आ पहुंची है। रेल पुल के पास धारा का रुख बदल गया। वहीं रेलवे की टीम तैयार है। रेल ट्रैक और रेल पुल के गाइडबंध को बचाने के लिए पुराने स्लीपर डाले जा रहे हैं।
बिजनौर के बालावाली में गंगा की धारा ने बहाव का रुख बदल लिया है। खेतों का कटान कर रही गंगा की धारा अब सीधे जम्मू तवी-कोलकाता रेल ट्रैक पर टक्कर मार रही है। ऐसे में रेल ट्रैक के साथ-साथ बालावाली रेल पुल का गाइडबंध भी खतरे में आ गया है। हालांकि रेलवे का अमला कटान को रोकने की जद्दोजहद में लगा है।
उत्तराखंड में मिली राहत, बिजनौर के तीन गांव बेहाल

+ There are no comments
Add yours