बिना कोचिंग के पास की NEET PG परीक्षा, वैभव जैन की मिसाल

खबर रफ़्तार, श्रीनगर गढ़वाल :  वैभव ने किसी भी कोचिंग संस्थान की मदद लिए बिना अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता हासिल की।

मेहनत और लगन से हर मंजिल पाई जा सकती है। इसका उदाहरण शहर के मेधावी छात्र वैभव जैन ने प्रस्तुत किया है। वैभव ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट पीजी में 3426वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होंने वर्ष 2024 में एसबीकेएस, बड़ौदा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। परिणाम घोषित होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। वैभव श्रीनगर के व्यवसायी पंकज जैन और ममता जैन के बेटे हैं।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। परिवारजन और परिचितों का कहना है कि वैभव की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गर्व का विषय है, बल्कि शहर और क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours