कल से शुरू होगा मानसून सत्र, भराड़ीसैण पहुंचे सीएम धामी

खबर रफ़्तार, गैरसैंण (चमोली): धराली आपदा और लगातार बारिश के बीच 19 अगस्त से आयोजित हो रहा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) का विधानसभा सत्र दोहरी चुनौती से घिरा है। मौसम विभाग के 22 अगस्त तक बारिश जारी रहने के अलर्ट ने विधानसभा सचिवालय और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है। सत्र के लिए सीएम धामी आज भराड़ीसैंण पहुंच गए हैं।

विधानसभा मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंचे। हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गैरसैंण में विधानसभा सत्र 22 अगस्त तक होना है। इधर, मौसम विभाग ने 22 तक बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे दुश्वारियां बढ़ने के आसार हैं। खास तौर पर सड़क मार्ग से सरकारी लावा लश्कर गैरसैंण तक की लंबी यात्रा करना खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

विधानसभा सचिवालय के स्तर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र करने की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य सचिवालय से अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम रविवार और सोमवार से कूच करना शुरू कर देगी। विस सचिवालय के अधिकारियों की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम रविवार को रवाना होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours