खबर रफ़्तार, लखनऊ: जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश जारी किया है। डीजीपी के मुताबिक पर्व हर्षोल्लास और शालीनता के साथ मनाया जाए। सभी पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी रेलवे व पीएसी के सेनानायकों को निर्देश दिया कि पुलिस विभाग द्वारा इस त्योहार को शालीनता व हर्षोल्लास के साथ मनाएं जाने की परंपरा रही है। इसे बरकरार रखें। यह सुनिश्चित करें कि जनता से किसी भी तरह का चंदा नहीं लिया जाए।
डीजीपी ने जारी पत्र में कहा कि पुलिसकर्मियों के वेतन से इस आशय की अनिवार्य कटौती न की जाए। इस अवसर पर कोई अशोभनीय नृत्य का कार्यक्रम न हो। संबंधित पुलिस कमिश्नर, जिला प्रभारी एवं सेनानायक पहले से ही इस संबंध में किए जाने वाले कार्यक्रमों का भली-भांति अवलोकन कर लें और प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करें कि कोई अशोभनीय एवं अश्लीलतापूर्ण संवाद अथवा नृत्य न होने पाए।
+ There are no comments
Add yours