धामी ने सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, आज सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सड़क, संचार और बिजली की शीघ्र बहाली के साथ-साथ पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति की सघन निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में भी इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।”
दूसरी ओर, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (युकाडा) के कुल छह हेलीकॉप्टर की मताली हेलीपैड से हर्षिल के लिए शटल सेवा शुरू कर दी गयी। जबकि जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर दो चिनूक तथा एमआई 17 हेलीकॉप्टर तैनात है। यदि मौसम उड़ान भरने के लिए अनुकूल रहा तो इनसे सेना तथा एनडीआरएफ के जवानों तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours