खबर रफ़्तार, ज्योतिर्मठ: हेलंग के टीएचडीसी बैराज के पास अचानक पहाड़ी टूटने से काम कर रहे दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली है। उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours