खबर रफ़्तार, बरेली : ओवरलोडेड ट्रक शहर में किस तरह बेकाबू होकर रफ्तार भर रहे हैं, इसका उदाहरण बुधवार देर रात दो जगह देखने को मिला। गन्ना मिल और कोतवाली के आगे अलग-अलग हादसों में ट्रक डिवाइडर में जा घुसे। दोनों ही मामलों में ट्रक डिवाइडर में जा घुसे। गन्ना मिल के पास हुए हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई।
पहला मामला गन्ना मिल के पास का है। चौपुला पुल की ओर से तेज रफ्तार ट्रक गन्ना मिल के पास डिवाइडर में जा घुसा। ट्रक के तीन पहिए अलग हो गए और आग लग गई। मौके पर पांच मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अगर मौके पर आज नहीं बुझाई जाती तो पड़ोस में खड़े ट्रक और अन्य वाहन भी चपेट में आ सकते थे। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना सुभाष नगर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
दूसरे मामला कुतुबखाना पुल के आगे कोतवाली के सामने का है। देर रात ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। बेकाबू ट्रक डिवाइडर में जा घुसा। ट्रक पूरी तरह ओवरलोडेड था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गुरुवार दोपहर तक ट्रक को नहीं हटाया गया था।
+ There are no comments
Add yours