
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है। विपक्षी गठबंधन का मानना है कि इससे देश में एक राजनीतिक संदेश जाएगा। विपक्ष इस बात को भी एक बड़ा मुद्दा बनाने में जुटा है कि धनखड़ ने मौजूदा सरकार के रवैये से नाराज होकर पद छोड़ा है।
जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर तमाम तरह के कयास जारी रहने के बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) ने देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आयोग ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को इसके लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही दो सहायक निर्वाचन अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। निर्वाचन आयोग ने यह नियुक्तियां राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974 के तहत की है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी अगले कुछ दिन में कर दी जाएगी।
आयोग के मुताबिक, ये चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी बारी-बारी से लोकसभा व राज्यसभा के महासचिव को सौंपी जाती है। पिछले चुनाव में लोकसभा महासचिव ने यह भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार पूरी प्रक्रिया राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी के नेतृत्व में संपन्न होगी। आयोग के मुताबिक, राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। आयोग जल्द अधिकारिक सूचना जारी करेगा। फैसला कानून एवं न्याय मंत्रालय से परामर्श और राज्यसभा उपसभापति की सहमति के बाद लिया गया है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वास्थ कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था।
+ There are no comments
Add yours