
खबर रफ़्तार, मथुरा: वृंदावन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां पार्किंग में कुत्ते को कार में बंद कर परिवार पूजा करने के लिए चला गया। लोगों ने उसे तड़पते हुए देखा तो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। चाबी बनाने बाले को बुलाया। कार का लॉक खुलवाया गया, तो कुत्ते की हालत खराब हो चुकी थी।
वृंदावन की शैय्या अस्पताल के पास स्थित पार्किंग में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब एक श्रद्धालु अपनी कार में कुत्ते को बंद कर पूजा में चले गए। तेज धूप और बंद कार की गर्मी में कुत्ता बुरी तरह तड़पता रहा।
आसपास के लोगों ने जब कार के अंदर कुत्ते की कराहने की आवाजें सुनीं तो उन्होंने तुरंत दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुल पाया। कुछ लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकालने को कहा तो लोगों ने मना कर दिया, कहा कि उल्टा ही फंस जाएंगे। फिर ताला खोलने वाले को बुलाया। दरवाज़ा खुलते ही देखा गया कि कुत्ता अधमरा हो चुका था।