अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पहुंचा बालटाल बेस कैंप; कल से शुरू होगी आधिकारिक यात्रा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, श्रीनगर : बालटाल बेस कैंप में अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे ने पहुंचकर आस्था और उत्साह का माहौल बनाया। कल से आधिकारिक रूप से शुरू होने वाली इस यात्रा में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए रवाना होंगे।

श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बालटाल बेस कैंप पहुंच चुका है। हर साल आयोजित होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा का पहला चरण कल से औपचारिक रूप से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही बालटाल में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला। दूर-दराज से आए श्रद्धालु भगवान शिव के पवित्र हिमलिंग के दर्शन की अभिलाषा लिए बेस कैंप में डेरा जमा चुके हैं।
श्रद्धालुओं ने जैसे ही बालटाल बेस कैंप में कदम रखा, पूरे वातावरण में बम बम भोले और जय बाबा बर्फानी के जयघोष गूंज उठे। शिवभक्ति से सराबोर इन भक्तों की आंखों में तीर्थ के प्रति आस्था और चेहरे पर आत्मिक शांति की झलक साफ झलक रही थी।
बाबा बर्फानी के भक्तों का यह जत्था अपने साथ एक अनोखी ऊर्जा और उत्साह लेकर चला है। ऐसा उत्साह जो उन्हें इस पवित्र यात्रा को हर बाधा और चुनौती का सामना करते हुए पूरी करने का हौसला देता है।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
                            अमरनाथ यात्रियों का एक जत्था बालटाल के आधार शिविर पहुंचा। – फोटो : बसित जरगर
वे अपने आराध्य की भक्ति में इतने डूबे हुए हैं कि उन्हें पर्वतमालाओं की ऊंचाई, ठंड और थकान का आभास तक नहीं है, न ही उसकी चिंता। 75 साल के फाल्गुनगी नेपाल के जगतपुर धाम से जम्मू पहुंच चुके हैं। राम मंदिर में ठहरे हैं, कहते हैं कि हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे घास के मैदानों के बीच स्थित इस गुफा के दर्शन की कल्पनामात्र से वे रोमांचित हैं।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
                               अमरनाथ यात्रियों का एक जत्था बालटाल के आधार शिविर पहुंचा। – फोटो : बसित जरगर
इस पवित्र यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई देती है, जो उनके मन की गहराई से निकलती है। वे इतने उत्साहित हैं कि उन्हें किसी भी चुनौती का सामना करने में कोई भय और संशय नहीं है। अमरनाथ यात्रा के प्रवेश द्वार से लेकर पवित्र गुफा तक, समूची कश्मीर घाटी बाबा अमरेश्वर की भक्ति के इंद्रधनुषी रंग में रंग गई है।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
आस्था की डोर थामे, मन में उमंग लिए, ये भक्त अपने आराध्य की भक्ति में डूबे हुए हैं। इन्हें कोई बाधा अपने पथ से नहीं डिगा सकती। चट्टान सा हौसला है इनका और मन में श्रद्धा व अपने आराध्य पर अटूट विश्वास की गहराई।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
कल से यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी, जहां श्रद्धालु बालटाल मार्ग से चढ़ाई शुरू करेंगे और हिमलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा तक पहुंचेंगे।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
इन शिव भक्तों के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। कहीं लंगर तो कहीं रात्रि विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है।
A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin
बाबा बर्फानी के भक्तों की यह टोली अपने साथ एक अनोखी आस्था और भक्ति लेकर चल रही है। वे अपने आराध्य की भक्ति में इतने लीन हैं कि उन्हें लगता है कि वे अपने जीवन के लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं। ऐसे भक्तों के स्वागत में लगे लोग अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं और उनके प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours