
खबर रफ़्तार, टिहरी: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कांवड़ यात्रियों का ट्रक हादसे का शिकार हो गया।
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के बीच में कांवड़ यात्रियों का ट्रक सड़क पर पलट गया। वाहन में 15 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। कुछ की हालत गंभीर है।
सभी ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 15 कावड़ यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। 14 लोग घायल है। जिसमें से चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।