पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना, कहा- दोस्ताना संबंध और होंगे मजबूत

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अफ्रीका, कैरेबियाई और दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र के पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामिबिया का दौरा करेंगे।

यात्रा से पहले अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे भरोसा है कि इस यात्रा से दक्षिणी देशों के साथ हमारे दोस्ताना संबंध और मजबूत होंगे, अटलांटिक महासागर के दोनों किनारों पर हमारी साझेदारी गहरी होगी, और ब्रिक्स, अफ्रीकी संघ, इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हमारी भागीदारी को और बल मिलेगा।”

मोदी आज दोपहर ढाई बजे घाना पहुंचेंगे, जहां वे दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए रवाना होंगे, जहां 3 और 4 जुलाई को वहां के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और अन्य आयोजनों में शामिल होंगे। 4 और 5 जुलाई को वे अर्जेंटीना में रहेंगे। इसके बाद वे ब्राजील के रियो डि जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे, जहां 5 से 7 जुलाई तक ब्रिक्स की बैठकों में हिस्सा लेंगे। 7 और 8 जुलाई को वे ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया का दौरा करेंगे, और 9 जुलाई को नामिबिया पहुंचेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours