28 जून को भारतीय महिला टीम खेलेगी पहला T20 मैच |

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, IND vs ENG: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में, इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 28 जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। 2026 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

पहला टी20 मैच नॉटिंघम में होगा

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें 28 जून को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेलेंगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं अगर सीरीज के बाकी चार टी-20 मैच की बात की जाए तो वह रात 11 बजे से शुरू होंगे। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के लिए मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज में स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, राधा यादव, श्री चरणी।

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग की जानकारी

इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी के माध्यम से होगा। साथ ही, फैंस सोनी लिव ऐप पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours