एंबुलेंस की होगी पर्याप्त व्यवस्था; कांवड़ यात्रा और त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी में कांवड़ यात्रा और त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसे लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सीएमओ-सीएमएस के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में सावन में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा और अन्य त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग संवेदनशील कांवड़ मार्गों पर एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखेगा। स्वास्थ्य उपकेंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार की व्यवस्था के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से इमरजेंसी वार्ड बनेंगे।

चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, सैफई के आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय, सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सीएमओ-सीएमएस को इस संबंध में निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी को अलर्ट करते हुए तीन दिन में पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य इकाइयों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम, इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखने, स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती, उपकरणों को क्रियाशील रखने व जांच आदि के समुचित इंतजाम करने को कहा है।

उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गों पर किसी भी तरह की दुर्घटना पर पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाने व उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours