गत 12 जून को लंदन के लिए रवाना होने वाला एअर इंडिया का विमान दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के एक छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी। एअर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स 13 जून को घटनास्थल से बरामद किया गया था।ब्लैक बॉक्स एक छोटा उपकरण होता है जो उड़ान के दौरान विमान के बारे में जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमान दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है। हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजे जाने संबंधी कुछ खबरों के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा, ‘‘ये सब अटकलें हैं। ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और वर्तमान में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इसकी जांच कर रहा है।’’
ब्लैक बॉक्स का डेटा कब तक प्राप्त होने की उम्मीद है, इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही तकनीकी मामला है। नायडू यहां ‘हेलीकॉप्टर एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट 2025’ से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन फिक्की और नागर विमानन मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया है।
सरकार ने विमान हादसे के बाद कहा था कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है और जांच सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है। नायडू ने पहले कहा था, ‘‘ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने से विमान दुर्घटना से कुछ क्षण पहले क्या हुआ था, इसकी गहन जानकारी मिल सकेगी।’’
+ There are no comments
Add yours