खबर रफ़्तार, सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सीतापुर वन विभाग द्वारा राष्ट्र नायक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम “ एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम वाटिका की स्थापना वन विभाग की भूमि पर वन विभाग द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व और राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक अभिषेक एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शुक्ला थे। उन्होंने पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी का जीवन और बलिदान देश की एकता और अखंडता की अमूल्य विरासत है। वृक्षारोपण के माध्यम से हम प्रकृति और मातृभूमि दोनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।
प्रभागीय वनाअधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देश के प्रति प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती है। हम इस अभियान को जन-जन तक पहुंच कर हरित उत्तर प्रदेश की दिशा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय पौधों जैसे पीपल, नीम, अर्जुन, बेल एवं आम के 500 पौधे उपस्थित जन समूह ने लगाई प्रत्येक सहभागी ने अपनी माता या मात्र स्वरूप महिला के नाम एक पौधा समर्पित किया, जिससे अभियान को एक भावनात्मक एवं सामाजिक स्वरूप प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी गण वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्वयंसेवी संस्थाएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours