ख़बर रफ़्तार ,देहरादून :देहरादून चंद्रबनी चौक के पास ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे बनी दुकानों में भी घुसा। जिससे एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। ट्रक सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रहा था। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।
सोमवार को चंद्रबनी के पास हुए हादसे ने हर किसी को भयभीत कर दिया। अनियंत्रित ट्रक जिस तेजी के साथ आया उससे कई लोगों की जान जा सकती थी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। बाइक सवार की बॉडी ट्रक के अंदर फंसी थी।
क्रेन से ट्रक हटाकर युवक का शव निकाला गया। चौकी प्रभारी आईएसबीटी संजीत कुमार ने बताया अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
+ There are no comments
Add yours